पुलवामा के बाद कश्मीर के राजौरी सेक्टर में ब्लास्ट, एक जवान शहीद

Published on -
an-army-officer-martyr-in-kashmir-rajori-sector-ied-blast

जम्मू। पुलवामा हमले के सदमें से देश अभी बाहर नहीं निकल सका है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शनिवार को एक और बड़ा धमाका हुआ है। कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट में एक सेना के अफसर शहीद हो गए। एलओसी के पास पेट्रोलिंग पार्टी के पास यह ब्लास्ट हुआ। हालांकि अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News