प्रदीप मेहरा का वीडियो देख आनंद महिंद्रा हुए इंप्रेस, बोले वह आत्मनिर्भर हैं

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड का रहने वाला 19 साल का प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के लिए प्रदीप मेहरा ने न तो गाना गाया, न डांस किया, न कोई और अजीबोगरीब हरकत की। उसके बावजूद प्रदीप मेहरा सोशल मीडिया की पहली पसंद बना, वो भी सिर्फ दौड़ लगाकर, शायद आपको सुनकर यकीन न हो लेकिन प्रदीप मेहरा अंधेरी रात में तेजी से दौड़ लगाता हुआ नजर आ रहा है, उसकी इस दौड़ का असर ये हुआ कि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी प्रदीप मेहरा से इम्प्रेस हो गए, जिसे देखकर वो पीएम नरेंद्र मोदी का मंत्र भी दोहराते दिखे।

यह भी पढ़े…Balaghat News : सायकिल से योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से मिलने जिले से निकले तीन युवा

प्रदीप मेहरा का दौड़ लगाने वाला वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है, जिसे शेयर किया है फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने, विनोद कापड़ी के मुताबिक उन्हें रात 12 बजे ये लड़का सड़क पर भागता दिखा, उन्हें लगा कि ये लड़का किसी परेशानी में है, मदद करने के उद्देश्य से उन्होंने लड़के से बातचीत शुरू की। और, धीरे धीरे उससे इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह सके।

https://twitter.com/vinodkapri/status/1505535421589377025

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : ट्रेनी, अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर वैकेंसी भर्ती, 31 मार्च से पहले करें आवेदन

प्रदीप की इंस्पायरिंग स्टोरी

प्रदीप मेहरा घर चलाने के लिए पूरे दिन बर्गर के एक आउटलेट पर काम करता है, और रोज रात में इसी तरह घर लौटता है, विनोद कापड़ी ने प्रदीप को लिफ्ट भी ऑफर की लेकिन प्रदीप ने ठुकरा दी। क्योंकि उसका मकसद सिर्फ एक दिन कार की सवारी करना नहीं बल्कि इस देश की शान बनना है, प्रदीप मेहरा सेना में शामिल होने चाहता है, इसलिए रोज दस किमी दौड़ता हुआ घर जाता है, प्रदीप मेहरा को विनोद कापड़ी ने लिफ्ट और डिनर भी ऑफर किया, लेकिन प्रदीप मेहरा ने कह कर ठुकरा दिया कि ऐसा करने से उसकी प्रेक्टिस पर असर पड़ेगा।

यह भी पढ़े…सिंधिया ट्रस्ट के खिलाफ याचिका पर HC का हस्तक्षेप से इंकार, याचिकाकर्ता को दिए ये निर्देश

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने किया ट्वीट
प्रदीप मेहरा के इस जज्बे को देख उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी खुद को रोक नहीं सके, जिन्होंने ट्वीट कर प्रदीप मेहरा की तारीफ ही नहीं की पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्र से भी उसे जोड़ दिया, आनंद महिंद्रा ने प्रदीप मेहरा को अपना मंडे मोटिवेशन बताया और लिखा कि सबसे बड़ी बात ये है कि प्रदीप मेहरा आत्मनिर्भर है, उन्हें किसी की मदद नहीं चाहिए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News