अरुण जेटली का बड़ा बयान, ‘जब US पाकिस्तान में लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है’

Published on -
Arun-Jaitley's-big-statement-When-US-can-kill-bin-Laden-in-Pakistan

नई दिल्ली| भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देश के बीच तनाव बढ़ रहा है| भारतीय सीएम में घुसे पाकिस्तान के F16 फायटर प्लेन को भारतीय सेना ने मार गिराया गया है। दिल्ली में आपात बैठकों का दौर शुरू हो गया है|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों को प्रमुखों की बैठक चल रही है|  इस बैठक में पाकिस्तान को करारा जवाब देने की रणनीति तय की जा रही है| इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली का बड़ा बयान आया है| 

वित्तमंत्री ने वर्तमान हालातों और सेना की सक्षमता पर कहा आज के हालात में सबकुछ मुमकिन है, अरुण जेटली ने बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी हो सकता है. भारत भी ऐसा कर सकता हैं| वित्तमंत्री जेटली ने कहा कि हालात बहुत जल्द बदल रहे हैं, याद दिला दूं कि अमेरिकी सील ने एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था, हमें सोचना चाहिए कि क्या हम भी ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह काफी मुश्किल था, लेकिन हम जानते हैं कि हम यह कर सकते हैं| 

पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद होने के बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की| जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच स्तिथि हर पल बदल रही है| इन हालातों में वित्तमंत्री अरुण जैटली के बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं| ऐसा माना जा रहा है कि भारत भी पाक में घुसकर उसी तरह की कार्रवाई कर सकता है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News