MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

‘सड़कछाप आदमी की तरह बात कर रहे’, असदुद्दीन ओवैसी ने परमाणु धमकी को लेकर आसिम मुनीर पर साधा निशाना

Written by:Mini Pandey
मुनीर ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भारत को धमकी दी कि यदि भारत के साथ भविष्य में कोई बड़ा संघर्ष हुआ तो इस्लामाबाद क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देगा और लगभग आधा विश्व नष्ट कर सकता है।
‘सड़कछाप आदमी की तरह बात कर रहे’, असदुद्दीन ओवैसी ने परमाणु धमकी को लेकर आसिम मुनीर पर साधा निशाना

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की परमाणु धमकी की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने मुनीर के बयानों को निंदनीय करार देते हुए कहा कि वह सड़कछाप आदमी की तरह बात कर रहे हैं। ओवैसी ने यह भी बताया कि यह धमकी अमेरिका से दी गई, जो भारत का रणनीतिक साझेदार है। उन्होंने भारत सरकार से रक्षा बजट बढ़ाने की मांग की ताकि पाकिस्तानी सेना और उसके गहरे प्रभाव वाले तंत्र से निरंतर खतरे का सामना करने के लिए देश तैयार रहे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मुनीर के बयानों को खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह अस्वीकार्य बताया। उन्होंने अमेरिकी प्रतिष्ठान द्वारा मुनीर को दिए गए विशेष व्यवहार पर निराशा जताई और इस तरह की कूटनीतिक मुलाकातों के भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रभाव पर सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और भारत को हवा और जमीन दोनों पर खतरों से निपटने की क्षमता है।

भारत को धमकी दी

मुनीर ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भारत को धमकी दी कि यदि भारत के साथ भविष्य में कोई बड़ा संघर्ष हुआ तो इस्लामाबाद क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देगा और लगभग आधा विश्व नष्ट कर सकता है। उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की जुगुलर वेन बताते हुए इसे भारत का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि एक अनसुलझा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा करार दिया। इसके अलावा, उन्होंने भारत द्वारा सिंधु नदी पर बांध निर्माण की स्थिति में पाकिस्तान के जल अधिकारों की रक्षा “हर कीमत पर” करने की बात कही।

इरादों को उजागर करने वाला

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मुनीर की धमकी को पाकिस्तान के इरादों को उजागर करने वाला बताया और इसे रूस और अमेरिका के लिए सीधी धमकी करार दिया। उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति आधे विश्व को नष्ट करने की धमकी दे रहा है, क्या वह आपके साथ भोजन करने लायक है?” तिवारी ने भारतीय सेना पर गर्व जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के इरादे अब दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं और विश्व को जागने की जरूरत है।