अतीक – अशरफ हत्याकांड : स्वतंत्र समिति से जांच कराने वाली याचिका पर आज SC में सुनवाई

Atiq -Ashraf murder case : अतीक – अशरफ हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस तीनों शार्प शूटर्स से राज उगलवाने में लगी है उधर ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है, एडवोकेट विशाल तिवारी ने इस मामले में स्वतंत्र समिति गठित कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

अतीक – अशरफ हत्याकांड के बाद हमलावर है विपक्ष 

पुलिस कस्टडी में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की जिस तरफ हत्या हुई उसने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए, हालाँकि योगी सरकार ने इस हत्याकांड को बहुत गंभीरता से लिया है और पुलिस को इसके पीछे की साजिश को उजागर करने के सख्त निर्देश दिए हैं लेकिन इस तरह एक माफिया की खुलेआम हत्या के बाद से विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....