Ration Card, Free Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। निशुल्क गेहूं और चावल का वितरण 12 से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। ऐसे में हितग्राही 12 से 25 अक्टूबर के बीच निशुल्क राशन का लाभ ले सकेंगे। राशन के केंद्र पर इस बार राज्य की योगी सरकार की तरफ से कार्ड धारकों को बड़ी सौगात दी जाएगी। मुफ्त गेहूं और चावल के साथ कार्ड धारकों को राशन की दुकानों से आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राशन कार्ड की दुकानों पर कैंप लगाया जा रहा है।
UP : आयुष्मान कार्ड का लाभ
आयुष्मान कार्ड के जरिए निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कर सकेंगे। इसके साथ ही हितग्राही केंद्र सरकार की इस सुविधा का लाभ राशन कार्ड की दुकानों पर ही ले सकेंगे। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में 6 या 6 से अधिक यूनिट वाली गृहस्थ के राशन कार्ड धारक, अंत्योदय कार्ड धारक और राशन कार्ड से जुड़े सभी सीनियर सिटीजन को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश कुमार के मुताबिक ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सहायक के सहयोग से राशन विक्रेता द्वारा इस कार्य को पूरा किया जाएगा वितरण दिवस पर सभी राशन की दुकानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे।
महाराष्ट्र : राशन कार्ड धारकों को लेक लाड़की योजना का लाभ
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। लड़कियों के लिए की नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम है लेक लाड़की योजना। योजना के तहत बच्चों को आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य के पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा। महाराष्ट्र में 15000 रुपए से 1 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले नारंगी राशन कार्ड आधारों के अलावा शहरी क्षेत्र में 15000 रुपए कमाने वाले पीला राशन कार्ड धारकों को योजना में शामिल किया गया।
ऐसे में लड़की के जन्म पर परिवार वाले को 5000 रुपए दिए जाएंगे। बच्ची का स्कूल में एडमिशन होगा तो परिवार वालों को 6000 रुपए दिए जाते हैं। कक्षा 6 में एडमिशन होने पर परिवार को 7000 रुपए का लाभ दिया जाता है। कक्षा 9वी में प्रवेश लेने पर बच्चियों को 8000 रुपए और 18 साल की होने पर बच्चों को 75000 रुपए की आर्थिक सुरक्षा दी जाती है। 2 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को लेक लाड़की योजना का लाभ दिया जाएगा।