Badrinath Yatra 2023 : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम मंदिर के कपाट खोले जाने का दिन आज घोषित कर दिया गया, इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, आपको बता दें कि 19 नवम्बर 2022 को बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए थे।
धार्मिक समारोह में निकाला गया शुभ मुहूर्त
आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजमहल में एक धार्मिक समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्वानों ने पंचांग की गणना करने के बाद पश्चात विधि-विधान से कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला। इस अवसर पर राजमहल के सदस्य सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
27 अप्रैल को प्रात: 07:10 मिनट पर खुलेंगे कपाट
टिहरी राजपरिवार के सदस्यों सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के सामने मुहूर्त देखकर तय हुआ कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 07:10 मिनट पर खोले जाएंगे, जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के लिए 12 अप्रैल का दिन निश्चित हुआ।
जय बदरी विशाल!
आज बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र, भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल 2023 तय हुई है।
प्रभु बदरीनाथ जी से सभी देशवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगल की कामना करता हूं। pic.twitter.com/zrKIDC1RaC
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) January 26, 2023