Badrinath Yatra 2023 News: चार धाम यात्रा में एक बड़ी परेशानी उत्पन्न हो गई है। बद्रीनाथ हाईवे के हेलंग में पहाड़ी से मलबा गिर जाने के कारण यात्रा को रोक दिया गया है। पहाड़ से मलबा गिरने का वीडियो भी सामने आया है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गौचर, कर्ण प्रयाग और लंगासू में बैरियर लगा दिए हैं और लोगों को अपने अपने स्थानों पर रुकने को कहा है।
Badrinath Yatra में आई बाधा
हाईवे पर गिरे मलबे की वजह से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसके चलते हजारों यात्रियों को रोक दिया गया है और वह बीच में ही फंस गए हैं। इस संबध प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हेलंग में जैसे ही रास्ता खुलता है, यात्रियों को आगे जाने दिया जाएगा। यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
सामने आया भयावह वीडियो
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई हादसे की घटना का वीडियो भी सामने आया है जो काफी भयावह है। वीडियो में देखते ही देखते पूरी चट्टान गिरकर टूट पड़ती है और वहां मौजूद लोगों में कोहराम मच जाता है वह चिल्लाते हुए भागने लगते हैं। सभी के चेहरे पर डर साफतौर से दिख रहा है।
#WATCH | Uttarakhand: Badrinath National Highway blocked near Helang village in Chamoli district due to heavy debris coming down from a hill. pic.twitter.com/hjOuRtpIAH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
जहां चट्टान गिरी है वहां पर कई यात्री और वाहन भी नजर आ रहे हैं लेकिन गनीमत यह रही कि किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पहाड़ी से मलबा गिरा बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि हजारों यात्री वहां से गुजर रहे थे लेकिन किसी को भी किसी तरह की हानि नहीं हुई है।