Travel Destinations For Couples: नए साल की बेहतरीन शुरुआत होने के बाद अब प्यार का महीना फरवरी भी जल्द ही दस्तक देने वाला है। इस महीने वैलेंटाइन का त्यौहार आता है और 1 हफ्ते तक वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है। ऐसे में अधिकतर लोग अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बताने के लिए कहीं ना कहीं घूमने फिरने जाते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन की जानकारी देते हैं।
फरवरी में अगर आपको अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है और आप इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। तो हम आपकी इस एक्साइटमेंट को दोगुना कर देते हैं आपको कुछ बेस्ट लोकेशंस के बारे में यहां पर जानकारी देकर। यहां घूमने फिरने के बाद यह आपके लिए फरवरी के महीने की सबसे यादगार ट्रिप बन जाएगी।
उदयपुर
राजस्थान का उदयपुर शाही अंदाज में अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। यहां पर बने आलीशान महलों का दीदार करने के साथ आप रेगिस्तान में घूम सकते हैं और लोकल मार्केट को एक्सप्लोर भी किया जा सकता है। कपल ट्रिप के हिसाब से यह जगह बहुत ही शानदार है।
अंडमान निकोबार आइलैंड
अगर आप अपने पार्टनर के साथ समुद्र के किनारे पर कुछ हसीन पल गुजारना चाहते हैं तो अंडमान और निकोबार आईलैंड जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां पर एडवेंचर एक्टिविटी के साथ पार्टनर के साथ देखा हुआ सनसेट का रोमांटिक नजारा आपके जीवन का सबसे खुशनुमा पल होगा। यह बहुत ही शानदार सफर है जिस पर जाने का प्लान बनाया जा सकता है।
चिकमंगलूर
फरवरी के महीने के हिसाब से चिकमंगलूर भी बहुत ही शानदार साबित होगी। जिन लोगों को नेचर की खूबसूरती आकर्षित करती है। वह अपने पार्टनर के साथ चिकमंगलूर की खूबसूरत पहाड़ी और झरनों को करीब से महसूस करने के लिए जा सकते हैं। शानदार प्राकृतिक खूबसूरती और अपने प्यार का साथ आपको शानदार अनुभव देगा।
मेघालय
फरवरी के महीने में मेघालय ट्रिप पर जाने के लिए बेहतरीन जगह है। पार्टनर के साथ यहां की खूबसूरत पहाड़ियां, झरने और नदियों के दिलकश नजारे आपके सफर को रोमांटिक बना देंगे। इस महीने में यहां का वेदर भी काफी शानदार रहता है।
महाबलेश्वर
महाबलेश्वर मुंबई से 263 किलोमीटर दूर मौजूद है और इसे देश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में गिना जाता है। अगर फरवरी के महीने में आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान बना रहे हैं और बारिश के मौसम में कुछ यादगार पल संजोना चाहते हैं तो महाबलेश्वर ट्रिप का प्लान बना सकते सकते हैं।
पुडुचेरी
अगर आपको हरियाली और समुद्री लहरों का बेहतरीन अनुभव लेना है, तो फरवरी के महीने में पुडुचेरी जाने का प्लान बनाया जा सकता है। इस दौरान आपको यहां का फ्रेंच कल्चर काफी आकर्षित करने वाला है। पार्टनर के साथ जाने के लिए ये जगह बेस्ट है।
मुन्नार
मुन्नार केरल का सबसे फेमस और शानदार टूरिस्ट स्पॉट है। फरवरी के महीने में यहां की पहाड़ियां बहुत ही खूबसूरत और शानदार लगती हैं। चाय के बागान और रोमांटिक नजारे पार्टनर के साथ आपके इस सफर को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। अगर कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो यह बेस्ट डेस्टिनेशन है।
ऊटी
ऊटी तमिलनाडु का सबसे फेमस हिल स्टेशन है। कपल्स के लिए इसे बेस्ट डेस्टिनेशन कहा जाता है। फरवरी के महीने में यहां मौसम बहुत सुहाना होता है ऐसे में आप इस जगह को अपने पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर खूबसूरत लोकेशंस का दीदार कर सकते हैं।
View this post on Instagram