भारत बॉयोटेक ने कोवैक्सीन उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 70 करोड़ खुराक सालाना की

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) ने कहा कि वह चार टीका उत्पादन इकाइयों की स्थापना कर रही है, जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 70 करोड़ खुराक प्रतिवर्ष होगी। भारत बॉयोटेक के कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ (Covaxine) को औषधि नियामक द्वारा आपात इस्तेमाल की अनुमति मिली है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसने कहा कि विनिर्माण क्षमता में वृद्धि हैदराबाद और बेंगलुरु स्थित विभिन्न कारखानों में चरणबद्ध तरीके से की गई है।

यह भी पढ़ें:-पूर्व आईएफएस ने की एसीएस के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग, सीएम को लिखा पत्र


About Author
Avatar

Prashant Chourdia