करनाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। करनाल पुलिस (Karnal Police) को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने गुरुवार सुबह मधुबन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा (Bastada Toll Of Karnal) के पास से एक इनोवा कार में चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने पकड़े गए आतंकियों से हथियार भी बरामद किए हैं। इस मामले से पुलिस में खलबली मच गई है। खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बम निरोधक दस्ता एवं अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़े…IPL 2022 में अब तक के वो 5 सबसे लंबे छक्के कौन से हैं, जिन की बराबरी कोई नहीं कर सका

आपको बता दें की पुलिस को सूचना मिली की इनोवा कार चार युवक विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे है ये सभी संदिग्ध चार आतंकवादी पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने मधुबन थाना पुलिस और 112 की तीन गाड़ियों को लगाकर इनोवा कार को रोका। इसमें सवार चारों युवकों को पकड़ लिया गया। तलाशी में आंतकवादियों के पास से तीन आईईडी, एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस, एक लाख 30 हजार रुपये की नकदी और छह मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। कार में तीन लोहे के कंटेनर मिले हैं, जिसमें प्रत्येक का वजन करीब ढाई किलो बताया जा रहा है। इसमें विस्फोटक सामग्री बताई जा रही है।

करनाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

यह भी पढ़े…मध्य प्रदेश : पहली नजर में अपनी पत्नी को दिल दे बैठे थे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी ने शेयर की तस्वीर

गौरतलब है की चारों संदिग्ध आतंकियों के नाम गुरप्रीत सिंह, अमनदीप, भूपेंद्र और परमिंदर हैं, चारों संदिग्ध पंजाब के फिरोजपुर और लुधियाना के रहने वाले हैं। यह आतंकी भारत में दहशत फैलाना चाहते थे। इस मामले में पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा द्वारा ड्रोन के माध्यम से फिरोजपुर में विस्फोटक सामग्री एवं नशीली वस्तुएं भेजी जाती हैं। इसके बाद रिंदा, गुरप्रीत के दोस्त आकाशदीप को ऐप के जरिए लोकेशन भेजता है, उसी लोकेशन पर फिरोजपुर से वह सामग्री पहुंचाई जाती है। रिंदा ने ऐप के जरिए ताजा लोकेशन तेलंगाना में आदिलाबाद की भेजी है। संभवत: यह सामग्री आदिलाबाद पहुंचाई जानी थी।

करनाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

यह भी पढ़े…खरगोन में हालात पूरी तरह सामान्य, कर्फ्यू हटाया गया, कालेज की परीक्षाएं 9 मई से

इस पूरे मामले की जांच के दौरान बम निरोधक दस्ता, एफएसएल की टीम सहित कई अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई हैं। पकड़े गए युवकों से पूछताछ जारी है। इनके खिलाफ मधुबन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आतंकियों के पकड़े जाने के बाद आशंका जाहिर की जा रही है कि यह लोग किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने निकले थे। मामले का खुलासा होने के बाद शहर में अलर्ट है।

करनाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News