लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, नया वेतनमान लागू, अधिसूचना जारी, जुलाई से खाते में बढ़कर आएगी इतनी राशि

Pooja Khodani
Published on -
2000 Rupee Note Exchange,

Employees new pay scale : देश के लाखों कोयला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। नए नए वेतनमान की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब जुलाई से कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ मिलेगा। इस संबंध में काेयला मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद काेल इंडिया के डीपी (P AND IR) विनय रंजन ने गुरुवार काे अधिसूचना जारी कर दी है।  इससे कर्मचारियों को न्यूनतम 43677 व अधिकतम 71030 वेतन मिलेगा। इससे 2.50 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

दरअसल, साउथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (SECL) समेत कोल इंडिया के विभिन्न खदानों में कार्यरत लगभग 2.50 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। कर्मचारियों के 11वे वेतन समझौता के आदेश अंतत: जारी हो गए है, ऐसे में अब जून माह माह का बढ़ा हुआ वेतन जुलाई के प्रथम सप्ताह में भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही डीपीई की स्वीकृति समेत अन्य मुद्दों को लेकर कामगारों के मध्य बनी असंमजस की स्थिति समाप्त हो गई।वही पिछली अवधि का एरियर्स कर्मियों को पृथक से प्रदान किया जाएगा।

अधिसूचना जारी, जुलाई में भुगतान के आदेश

काेयला मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद काेल इंडिया के डीपी (P AND IR) विनय रंजन ने गुरुवार काे अधिसूचना जारी करते हुए BCCL, CCL समेत सभी अनुषंगी कंपनियाें के CMD काे वेतन भुगतान से संबंधित कार्यान्वयन निर्देश जारी कर दिया है।इसके तहत जून का वेतन नए वेतनमान के तहत जुलाई में दिया जाएगा। कोल इंडिया प्रबंधन ने इसके लिए 9252.24 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

जानिए किसके खाते में कितनी आएगी राशि

नए वेतनमान के तहत कर्मचारियों काे न्यूनतम 43677.45 और अधिकतम 71030.56 रुपए वेतन मिलेगा। केटेगरी-1 के कर्मी काे 43677.45 रुपए दिए जाएंगे। वहीं सुपरवाइजरी ग्रेड के कर्मी काे 71030.56 रुपए। सुपरवाइजरी ग्रेड के कर्मी के वेतन में 23,228.04 रुपए मिलेंगे। कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनी के अलावा एससीसीएल में कार्यरत 2.81 लाख कामगारों को नए वेतनमान का लाभ मिलेगा।

इन भत्तों और एरियर का भी मिलेगा लाभ

अधिसूचना के तहत नया वेतनमान 1 जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा। 1 जुलाई 2021 के बेसिक का 2.3% हाउस रेंट अलाउंस, 11.25% अंडरग्राउंड अलाउंस,5% स्पेशल अलाउंस मिलेगा और बेसिक पे का 1% बिजली बिल कटेगा। अटेंडेंस बोनस प्रत्येक 3 महीने में बेसिक पे का 10% और 30 जून 2021 के वेतन का 19% MGB मिलेगा। बेसिक पे में 3 प्रतिशत का प्रति वर्ष बढ़ोतरी हाेगी।इसके अलावा नर्सिंग अलाउंस 1 जून 2023 से प्रभावी हाेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News