कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इसी महीने लागू की जाएगी पुरानी पेंशन योजना, CM ने दिया आश्वासन, जल्द मिलेगा लाभ

pensioners pension

Old Pension Scheme 2023 : हिमाचल प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। जल्द ही सरकारी कर्मचारियों की तरह बिजली कर्मचारियों को भी ओपीएस का लाभ मिलने वाला है। एक बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर से बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन को आश्वस्त किया है कि अक्तूबर माह में बिजली बोर्ड की पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल, यूनियन महासचिव और अध्यक्ष की अध्यक्षता में सीएम से मिला और पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चर्चा की। इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन को आश्वस्त किया है कि अक्तूबर माह में बिजली बोर्ड की पुरानी पैंशन बहाल कर दी जाएगी। अक्तूृबर माह से कर्मचारियों के एनपीएस शेयर भी नहीं कटेगा। सीएम ने कहा कि बिजली बोर्ड में अब बिना कोई देरी किए ओल्ड पेंशन को लागू किया जाएगा। संगठन  का कहना है कि बिजली बोर्ड कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल होती है, तो राज्य अधिवेशन में कर्मचारी मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे।

अक्टूबर अंत में होगा राज्य अधिवेशन

इसके साथ ही सीएम ने यूनियन को आश्वस्त किया कि वह उनके सम्मेलन में भी आएंगे और कर्मचारियों से भी मिलेंगे।
बता दे कि बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने राज्य अधिवेशन की तारीख तय कर दी है अब यह अधिवेशन 30 अक्तूबर को होगा। अधिवेशन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि होंगे, लेकिन अधिवेशन से पहले बोर्ड कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन को लागू करने की शर्त भी रख दी है।इधर राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड पेंशन वेलफेयर संघ ने भी सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात कर जल्द कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है।

सीएम का आश्वासन- राज्य सरकार अपना वादा पूरा करेगी

बता दे कि बीते दिनों भी हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की थी और इस दौरान उन्हें आश्वासन मिला था राज्य सरकार की ओर से अपना वादा पूरा किया जाएगा। सरकार इस पर काम कर रही है, सेवारत कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन का लाभ शीघ्र मिलेगा। विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद राज्य सरकार की ओर से एक सप्ताह के भीतर ही सर्विस कमेटी की बैठक आयोजन किया जाएगा। इसमें कर्मचारियों ये वित्तीय लाभ जारी कर दिया जाएगा। वही सीएम ने कहा था कि वे अधिवेशन में आएंगे और अगले सप्ताह बुधवार तक यूनियन के प्रतिनिधियों को फिर से मिलेंगे और मांगों पर चर्चा करेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News