हजारों कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा प्रमोशन का लाभ, खाते में बढ़कर आएगी इतनी राशि

employees news

Railway Employee Promotion :  उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के लगभग 80000 अधिकारियों-कर्मचारियों के पे ग्रेड अपग्रेडेशन की घोषणा की है।नई नीति को केंद्र सरकार की मंजूरी देने के बाद सभी को औसतन 2,500 रुपये से 4,000 रुपये प्रति माह अतिरिक्त वेतन मिलेगा। इसी कड़ी में अब रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर पे-कमीशन जया कुमार ने इस आशय का पत्र उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को जारी किया है।

रेल मंत्रालय के इस फैसले से उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल में कार्यरत पर्यवेक्षक कैडर के करीब 6000 कर्मचारियों को सीधी पदोन्नति का लाभ मिलेगा और ग्रेड-6 के कर्मचारी सीधे प्रमोशन पा सकेंगे। नई व्यवस्था के तहत ग्रुप सी के योग्य कर्मचारियों की हर वर्ष परीक्षा आयोजित की जाएगी और उन्हें समय से पदोन्नति मिल सकेगी। फिलहाल रेलवे की इस नई नीति से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी, स्टोर, ट्रैफिक कॉमर्शियल, पर्सनल विभाग के पर्यवेक्षक लाभान्वित होंगे। सभी सुपरवाइजर श्रेणी के अधिकारियों को ग्रुप ए अधिकारियों के समकक्ष उच्च वेतन ग्रेड तक पहुंचने का मौका मिल सकेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)