पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द होगा पेंशन राशि का भुगतान, किस्त की राशि जारी, खाते में जल्द आएगी राशि

लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उनके पेंशन राशि का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए राशि का आवंटन किया जा रहा है। जल्द ही पेंशनर्स के खाते में पेंशन की राशि भेजी जाएगी।

Pensioners Pension Payment : कर्मचारी पेंशनर्स को जल्द पेंशन की राशि का भुगतान किया जाएगा। प्रदेश के 5 लाख से अधिक पेंशनर्स को वर्ष 2022 की पेंशन की चौथी किस्त जल्दी जारी की जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। उनके खाते में जल्द 25,000 से अधिक राशि देखी जाएगी।

पेंशन की चौथी किस्त की राशि जल्द होगी जारी 

उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रदेश के 5.58 लाख पेंशनर्स को 2022 की पेंशन की चौथी किस्त की राशि दी जाएगी। दरअसल पेंशन के 83.70 करोड़ रुपए राज्य शासन और निदेशालय से अबतक भुगतान नहीं किए गए हैं। निदेशालय के अधिकारियों की माने तो आधी किस्त शासन से मिल चुकी है। जल्द पेंशनर्स के खाते में पेंशन की राशि दी जाएगी।

पेंशनर्स की संख्या 5.58 लाख 

समाज कल्याण निदेशालय की ओर से प्रदेश के 4.64 लाख पेंशनर को वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन का भुगतान किया जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन पति-पत्नी दोनों को देने की सशक्त घोषणा की गई थी। जिसके साथ ही पेंशनर्स की संख्या 5.58 लाख पहुंच गई है।

चार किस्तों में पेंशन राशि जारी की जाएगी

दरअसल समाज कल्याण निदेशालय द्वारा चार किस्तों में पेंशन राशि जारी की जाएगी। इसके लिए तीन-तीन महीने की चार श्रेणी निर्मित की गई थी। जनवरी फरवरी और मार्च महीने की पहली किस्त जारी की जाएगी। वहीं शेष महीनों की किस्त पेंशनर्स के खाते में जल्द ही भेजे जाने की तैयारी की गई।

हालांकि वर्ष 2023 के 3 महीने बीत जाने के बाद भी पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। समाज कल्याण निदेशालय से प्राप्त रिकॉर्ड के मुताबिक प्रदेश के 75000 से अधिक दिव्यांग को चार किस्तों में 32 करोड़ रुपए की राशि हर साल दी जाती है। जल्द ही उनकी पेंशन राशि उन्हें दी जाएगी।