सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश देने के लिए बाइक राइडिंग

Published on -

मुंबई।  सांप्रदायिक सौहार्द्र और प्रेम बढ़ाने के लिए लोग अनूठे काम कर डालते हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले अख्तर भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं, अख्तर बाइक राइडर हैं और ये अपनी बाइक से सात राज्यों की 9786 किलोमीटर लंबी सौहार्द यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने इस यात्रा का मार्ग कुछ ऐसा चुना है कि यात्रा समाप्ति पर ये ‘ऊँ’ की आकृति बनाएंगे। 11 अक्टूबर को उनका सफर महाराष्ट्र से शुरू हुआ है और 30 दिन बाद मध्यप्रदेश के मैहर में समाप्त होगा। इस यात्रा में अख्तर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से गुज़रेंगे।

देश में सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने के मकसद से वो ये बाइक राइडिंग कर रहे हैं, इससे पहले भी वर्ष 2017 में उन्होंने 8786 किलोमीटर की बाइक यात्रा की है और उस समय उन्होने इस्लाम की धार्मिक मान्यता वाले ‘786’ की आकृति बनाई थी। अख्तर अपनी यात्रा के दौरान जहां भी जाते हैं वहां लोगों को आपकी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश देते हैं। उन्हें इस दौरान लोगों का भरपूर सहयोग और प्यार मिलता है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News