नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस (bjp-congress) ने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने 9 राज्यों से 18 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इनमें 5 महिलाएं हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कर्नाटक, पीयूष गोयल, डॉ. अनिल सुखदेवराव और धनंजय महादिक को महाराष्ट्र, कविता पाटीदार को मध्य प्रदेश और घनश्याम तिवारी को राजस्थान से उतारा गया है।
यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहाँ 31 पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 03 जून से पहले करें आवेदन
आपको बता दें कि कांग्रेस ने 7 राज्यों से 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। वहीं कांग्रेस के सीनियर लीडर और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा एक बार फिर राज्यसभा जाएंगे। कांग्रेस की ओर से उन्हें दूसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने विवेक तन्खा को राज्यसभा भेजकर ‘कश्मीरी पंडित’ कार्ड खेला है। रात को इसकी लिस्ट जारी कर दी गई। सोमवार सुबह 11 बजे तन्खा पीसीसी दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे। यहां से पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। शनिवार शाम तन्खा भोपाल पहुंचे हैं। आज उन्होंने कमलनाथ से मिलने के बाद पीसीसी में वकीलों के साथ बैठक कर नामांकन की तैयारी की है।