बीजेपी ने गुरदासपुर से सनी देओल को बनाया प्रत्याशी, जारी की लिस्ट

Published on -
BJP-field-suny-deol-from-gurdaspur-seat

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण मतदान का खत्म हो चुका है। अभी भी राजनीतिक दलों का प्रत्याशी घोषित करने का क्रम जारी है। मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए मशहूर बॉलीलुड एक्टर सनी देओल को गुरदासपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। उनके अलावा अभिनेत्री किरण खेर को भी भाजपा ने चंडीगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया है। पंजाब की एससी के लिए आरक्षित होशियारपुर सीट से भाजपा ने सोम प्रकाश को टिकट दिया है।

बता दें कि मंगलवार को ही सनी देओल भाजपा में शामिल हुए हैं। पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है, जहां से विनोद खन्ना चुनाव लड़ते रहे हैं। हाल ही में उनका निधन हुआ है जिसके बाद खाली हुई इस सीट पर पार्टी को एक कद्दावर चेहरे की तलाश थी, जो सनी देओल के रुप में पूरी होती नजर आ रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News