लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की एक और 3 उम्मीदवारों की लिस्ट, इन्हें मिला मौका

Published on -
bjp-issued-3rd-list-announced-name-of-3-candidates-in-loksabha-election

नई दिल्ली।

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी 15वीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। इन 3 उम्मीदवारों में 2 गुजरात और एक केरल से नाम शामिल है। पार्टी ने मलयालम फिल्मों के अभिनेता सुरेश गोपी को केरल की त्रिशूर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने गुजरात से दो और उम्मीदवारों शारदा बेन पटेल को मेहसाणा और सूरत से दर्शना जरदोश को उम्मीदवार बनाया है।शारदा बेन पूर्व मंत्री दिवंगत अनिल भाई पटेल की पत्नी हैं। इसी के साथ पार्टी अब तक 377 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

इससे पहले 1 अप्रैल को बीजेपी ने ओडिशा के तीन लोकसभा और 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने भद्रक संसदीय क्षेत्र से आठ बार के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी के बेटे अभिमन्यु सेठी को मैदान में उतारा ।वही बीजेपी ने मयूरभंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बिस्वेसर टुडू को और जजपुर सीट से अमिया मलिक को मैदान में उतारा है। विधानसभा सीटों के लिए, बीजेपी ने केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा से वरिष्ठ नेता बिजॉय महापात्रा को उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की एक और 3 उम्मीदवारों की लिस्ट, इन्हें मिला मौका


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News