वोटिंग से पहले नक्सली हमले में विधायक की मौत, बस्तर क्षेत्र के इकलौते बीजेपी MLA थे भीमा मंडावी

bjp-mla-bheema-mandavi-death-in-naxal-attack-in-chattisgarh

रायपुर| छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर नक्सली हमले से दहल गई है| इस हमले से 26 मई 2013 को हुए झीरम कांड की याद दिला दी है| तब झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के 25 नेताओं की हत्या कर दी थी। यह हमला देश के इतिहास के सबसे बड़े नक्सली हमलों में गिना जाता है। इस हमले में 4 बड़े नेताओं की भी मौत हो गई थी। नक्सलियों ने बर्बरता की हदें पार कर दी थी| अब बस्तर लोकसभा के लिए 11 अप्रैल को मतदान होने से पहले फिर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है| इस हमले में बस्तर से भाजपा के इकलौते भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है।

नक्सलियों ने हमला उस वक्त किया, जब वो चुनावी सभा को संबोधित कर वापस लौट रहे थे। उसी वक्त इनके काफिले की एंटी लैंडमाइन व्हीकल को आईईडी ब्लास्ट से नक्सलियों ने उड़ा दिया। इस हमले में भाजपा विधायक और विधानसभा में उपनेता भीमा भंडावी की मौत हो गई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News