कांग्रेस के घोषणा पत्र में AFSPA हटाने के वादे पर BJP ने उठाए सवाल, जेटली बोले-देश को खतरा

bjp-raised--question-on-congress-manifesto-lok-sabha-election

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र में कांग्रेस द्वारा देश की सुरक्षा को लेकर जो वादे किए गए है उस भाजपा ने सवाल उठाए है। केंद्रीय वित्त मंत्री और अरुण जेटली ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणापत्र पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो में ऐसे एजेंडे है जो देश को तोड़ने का काम करते हैं।बता दे कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह की धारा 124ए को हटाने और आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (एएफएसपीए)  की समीक्षा की बात कही है।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस एक भी वोट पाने की हकदार नहीं है।AFSPA कानून उसी जगह पर लगा है जहां पर अशांति है, ऐसे में उन जगहों पर CRPC को बदलना किसी खतरे से कम नहीं होगा। देशद्रोह का कानून हटाना  सही नहीं है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News