भाजपा का बड़ा फैसला, इस राज्य में सभी सांसदों के टिकट कटेंगे, नए चेहरों को मौका

Published on -

रायपुर। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार का असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है| पार्टी लोकसभा चुनाव में कोई मौक़ा नहीं छोड़ना चाहती है, जिसके चलते मौजूदा सभी सांसदों टिकट काटने जा रही है| भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में छत्‍तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर नए चेहरों को मौका देगी। यह बात पार्टी के छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कही है।

उन्होंने केंद्रीय चुनाव समिति से मांग की थी कि प्रत्याशियों का चेहरा बदला जाए, जिसे समिति ने स्वीकार कर लिया है। फिलहाल बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है। लिस्ट जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। बता दें कि राज्य में छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट है. 2014 के चुनाव में 10 सीटों पर बीजेपी ने और 1 पर कांग्रेस ने कब्जा किया था| 

उल्‍लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में राज्‍य को पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जानकारों का कहना है कि राज्‍य में विधानसभा चुनाव के बाद सत्‍ता गंवाने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। जिसके चलते यह बड़ा फैसला पार्टी कर रही है| छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में भाजपा के हाथ से सत्ता चली गई है| जिसका सीधा कारण विरोध था| चुनाव से पहले कई मौजूदा विधायकों और मंत्रियों के टिकट काटे जाने थे लेकिन नहीं काटे और तीनों राज्यों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा| अब भाजपा अपने निगेटिव फीडबैक वाले सांसदों के टिकट काट रही है| छत्तीसगढ़ की तरह मध्य प्रदेश में भी एक दर्जन से अधिक सांसदों के टिकट कटना तय माना जा रहा है|  पार्टी के इस फैसले से उन सांसदों में बेचैनी बढ़ गई है जिनके टिकट पर संकट मंडरा रहा है और टिकट बचने भोपाल से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं| 

फिलहाल दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है जिसमें अंतिम फैसला लिया जाना है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह राजनंदगांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इस बार मुकाबला कड़ा है क्योंकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए भाजपा को करारी मात दी थी। कांग्रेस ने सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए रमन सिंह के लंबे कार्यकाल का अंत किया था। पार्टी जल्द ही अपनी पहली सूची जारी कर सकती है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News