त्रिपुरा में तृणमूल की जमानत जप्ति पर भाजपा का तंज कहा “बंगाल में भी ऐसे परिणाम का इंतजार”

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रविवार (26 जून) को त्रिपुरा उपचुनाव में चार विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है, जहां बीजेपी ने 4 में से 3 सीटों पर जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की। टाउन बोरदोवाली से मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी माणिक साहा जीते। उनके अलावा सूरमा और जुबराजनगर निर्वाचन क्षेत्र से क्रमशः बीजेपी प्रत्याशी स्वप्ना दास और श्रीमती स्व. मालिना देबनाथ ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के हाथ एक मात्र अगरतला सीट लगी, जहां से सुदीप रॉय बर्मन जीते।

बता दे, त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार (23 जून) को मतदान हुआ था। हिंसा की घटनाओं के बीच 1,89,032 लोगों में से 78.58 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया था।

ये भी पढ़े … बीजेपी ने आजम खान के गढ़ में हासिल की जीत, करीबी घनश्याम सिंह लोधी से मिली मात

बीजेपी ने ममता बनर्जी पर कसा तंज

त्रिपुरा उपचुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा, जहां उनके प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई।

ममता की इस करारी हार पर चुटकी लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, “तृणमूल कांग्रेस ने त्रिपुरा उपचुनाव में सभी चार सीटों पर डिपो खो दिया, चौथे स्थान पर रही। उन्होंने कहा कि बंगाल में इसी तरह की अप्रासंगिकता बनर्जी का इंतजार कर रही है।”

बता दे, ममता बनर्जी की पूर्वोत्तर राज्य में अपनी धाक जमाने की कोशिश विफल रही और उनका एक भी उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सका।

ऐसा रहा परिणाम

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बारदोवाली सीट पर हुए उपचुनाव में 6,104 मतों से जीत हासिल की। चुनाव आयोग के मुताबिक, उन्हें 17,181 वोट मिले, जो कुल वोटों का 51.63 फीसदी है। निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 11,077 वोट मिले।

अगरतला में कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने 17,241 मतों से 3,163 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अशोक सिन्हा को 14,268 मत मिले।

ये भी पढ़े … इस साल जारी होगा e-Passport, जानें क्या है और कैसे करेगा काम?

माकपा जुबराजनगर का अपना किला भगवा पार्टी से 4,572 मतों के अंतर से हार गई। बीजेपी की मलिना देबनाथ को 18,769 वोट मिले, जबकि माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ को 14,197 वोट मिले।

सूरमा से भाजपा की स्वप्ना दास को कुल 16,677 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीआईपीआरए मोथा के बाबूराम सतनामी को 12,094 वोट मिले।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News