नई दिल्ली| फिल्मी सितारों का राजनीति में आने का सिलसिला जारी है| अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब अभिनेता सनी देओल ने भी भाजपा का दामन थमते हुए राजनीति में प्रवेश कर लिया है| बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सनी देओल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी मुख्यालय में इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल समेत कई नेता मौजूद थे| पीयूष गोयल ने सनी देओल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई| उनके पिता धर्मेंद्र बिकानेर से भाजपा के सांसद रहे हैं जबकि मां हेमा मालिनी मथुरा से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
सनी के भाजपा में शामिल होने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि सन्नी ने फिल्मों में देशभक्ति का जज्बा दिखाया वो सिर्फ एक्टिंग नहीं बल्कि दिल के जज्बात नजर आते हैं। उनकी फिल्में देशभक्ति के लिए प्रेरित करती हैं। सनी देओल लोगों की नब्ज समझते हैं। वहीं सनी देओल ने कहा कि मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं और चाहता हूं कि अगले पांच साल भी वहीं पीएम रहे। पापा धर्मेंद्र अटल जी के साथ जुड़े थे और मैं मोदी जी के साथ जुड़ा हूं।
गुरदासपुर सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
बताया जा रहा है कि पंजाब की गुरदासपुर सीट से वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं| बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद जोर पकड़ लिया था कि सनी देओल बीजेपी में शामिल होने वाले हैं| गुरदासपुर सीट पर पिछली चार बार से भाजपा का कब्जा है और विनोद खन्ना यहां से विजयी होते आए हैं। अब उनके निधन के बाद पार्टी यहां के नया उम्मीदवार खोज रही है।
दमदार डायलॉग ही पहचान, अब भाजपा का हुआ ‘ढाई किलो का हाथ’
62 साल की उम्र में भाजपा से जुड़े सनी देओल फिल्मो में भी हिट रहे, 1983 में ‘बेताब’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले सनी की पहली फिल्म सुपरहिट रही और बॉलीवुड में उनका एक्शन और डायलॉग हमेशा चर्चा में रहा| सनी ने दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया है और उनकी दोनों ही परफॉर्मेंस ‘घायल’ (1991) और ‘दामिनी’ (1994) आज तक याद की जाती हैं| इन दोनों फिल्मों के डॉयलॉग सनी के साथ जुड़े हुए हैं और वो ‘ढाई किलो के हाथ’ के लिए मशहूर हैं| उनकी फिल्में ‘गदर- एक प्रेम कथा’,‘बॉर्डर’ और ‘हीरो’ ने उन्हें देशभक्त हीरो का टैग दिलाया|