भाजपा को मिला ‘ढाई किलो का हाथ’, धर्मेंद्र-हेमा के बाद सनी देओल बीजेपी में शामिल

bollywood-actor-Sunny-Deol-joins-BJP-likely-to-contest-from-gurdaspur-seat

नई दिल्ली| फिल्मी सितारों का राजनीति में आने का सिलसिला जारी है| अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब अभिनेता सनी देओल ने भी भाजपा का दामन थमते हुए राजनीति में प्रवेश कर लिया है|  बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सनी देओल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी मुख्यालय में इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल समेत कई नेता मौजूद थे| पीयूष गोयल ने सनी देओल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई| उनके पिता धर्मेंद्र बिकानेर से भाजपा के सांसद रहे हैं जबकि मां हेमा मालिनी मथुरा से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।  

सनी के भाजपा में शामिल होने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि सन्नी ने फिल्मों में देशभक्ति का जज्बा दिखाया वो सिर्फ एक्टिंग नहीं बल्कि दिल के जज्बात नजर आते हैं। उनकी फिल्में देशभक्ति के लिए प्रेरित करती हैं। सनी देओल लोगों की नब्ज समझते हैं। वहीं सनी देओल ने कहा कि मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं और चाहता हूं कि अगले पांच साल भी वहीं पीएम रहे। पापा धर्मेंद्र अटल जी के साथ जुड़े थे और मैं मोदी जी के साथ जुड़ा हूं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News