सुर्खियाँ बटोरने बाउंसर लगाकर बेचे टमाटर, पिता पुत्र गिरफ्तार, अब नेता जी को तलाश रही पुलिस, भड़के अखिलेश यादव

Atul Saxena
Updated on -

Bouncers deployed for tomato security : टमाटर की बढ़ती कीमत ने इन दिनों राजनीति को भी सुर्ख लाल कर दिया है, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और नेता सरकार को घेरने के लिए अलग अलग तरह के प्रयोग कर रहे हैं लेकिन ऐसे ही एक प्रयोग में एक नेता जी फंस गए हैं, उन्होंने एक सब्जी विक्रेता की दुकान को अपना बताकर वहां पोस्टर बैनर लगाकर टमाटर बेचने के लिए बाउंसर तैनात कर दिए, पुलिस ने सब्जी विक्रेता पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि नेता जी की तलाश की जा रही है।

बढ़ती महंगाई के बीच पिछले कुछ दिनों से हरी मिर्च, टमाटर जैसी कुछ अन्य सब्जियां बहुत महंगी हो गई हैं, इनके दाम 200 रुपये किलो तक को छू गए, टमाटर की अचानक बढ़ी कीमत के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया, उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) में तो समाजवादी पार्टी ने नेता अजय यादव ने एक सब्जी विक्रेता से मिलकर एक विरोध करने या यूँ कहें की जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक नायाब तरीका अपनाया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....