CBSE 12th Results 2020: सीबीएसई ने जारी किए परिणाम, ऐसे चेक करें

नई दिल्ली।

लंबे इंतजार के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया हैं। रिजल्ट www.cbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।सीबीएसई स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर एप से डाउनलोड कर सकते हैं। एप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। डिजिलॉकर की डिटेल्स सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी गई है।इस साल कुल पास परसेंटेज 88.78% रहा है। पिछले साल 83.40% छात्र उत्तीर्ण हुए थे। अब CBSE 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है।

सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा, जहां 97.67 फीसकी छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके बाद क्रमश: बेंगलुरू (97.05%), चेन्नई (96.17%), दिल्ली वेस्ट (94.61%), दिल्ली ईस्ट (94.14%), पंचकुला (92.52%), चंडीगढ़ (92.04%), भुवनेश्वर (91.46%), भोपाल (90.95%), पुणे (90.24%), अजमेर (87.60%), नोएडा (84.87%), गुवाहाटी (83.37%), देहरादुन (83.22%), प्रयागराज (82.49%), पटना (74.57%) रहे।

दरअसल, 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 13109 स्कूलों में बनाए गए 4984 सेंटर्स में परीक्षा हुई थी। इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं कई गई है। इस साल लड़कियों का रिजल्‍ट 92.15 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का 86.19 प्रतिशत। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 5.96 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा है।इस साल 11 लाख 92 हजार 961 छात्र बैठे थे और उनमें से 10 लाख 59 हजार 80 पास हुए हैं। टोटल पास पर्सेंटेज 88.78% रहा है जो 2019 के मुकाबले 5.38% ज्यादा है।

खास बात ये है कि सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही बता दिया था कि रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड के जिन स्टूडेंट्स के सभी एग्जाम नहीं हो पाए थे उन्हें भी उनके अन्य एग्जाम्स के आधार पर नंबर दिए गया हैं। जिन्होंने 3 से ज़्यादा परीक्षा दी हैं, उन्‍हें बेस्ट ऑफ 3 के एवरेज से बचे हुए विषय के अंक मिले हैं तथा जिन्होंने 3 परीक्षा दी हैं, उन्‍हें बेस्ट ऑफ 2 का औसत तथा – जिन्होंने 1 या 2 ही परीक्षा दी हैं, उनके इंटरर्नल के नंबर तथा प्रैक्टिकल के स्‍कोर का औसत के नियम पर नंबर दिए गए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News