कोरोना गाइडलाइन: सीबीएसई ने टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों को दिए सख्त निर्देश

Board Exams 2024

डेस्क रिपोर्ट। कोरोना का कहर लगातार लोगों को अभी भी परेशान कर रहा है, यही कारण है कि सतर्कता बेहद जरूरी है, सीबीएसई ने कोरोना के हालातों को देखते हुए टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्देश दिए है कि ऐसे में टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा में एक कक्षा में 12 और बड़े हॉल में सिर्फ 22 ही स्टूडेंट्स बैठाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह भीड़ नहीं करनी होगी।

Scholarship: छात्रों के लिए बड़ी खबर, खाते में सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर होगी राशि

कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करने के साथ ही छात्रों को मास्क लगाकर परीक्षा देनी होगी। छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। कक्षा 10 के छात्रों की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक चलेंगीं। जबकि कक्षा 12 के छात्रों की मेन सबजेक्ट की एग्जाम एक दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेंगी। हर पेपर 90 मिनट का होगा। इसमें एमसीक्यू प्रश्नों का जवाब देना होगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur