लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, अब 12 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

Published on -
कर्मचारियों

नई दिल्ली।

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की है। बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2019 से लागू माना जाएगा। इससे केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत हो जायेगा। इस समय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीए में बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर किया गया है। इस फैसले से सरकार पर 9168 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।  महंगाई भत्ता बढ़ने से केंद्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार की ओर से तीन तलाक बिल, इंडियन मेडिकल काउंसिल, कंपनी लॉ अमेंडमेंट और बेनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम बिल से जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दी गई।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News