7th pay Commission, Da hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के वेतन पेंशन राशि में जल्द इजाफा देखने को मिल सकता है। दरअसल दूसरी छमाही के लिए मोदी सरकार उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो उनके महंगाई भत्ते की दर बढ़कर 45% हो जाएगी। जिसका लाभ केंद्रीय कर्मचारी सहित पेंशन भोगियों को होगा। इसके साथ ही उनके वेतन में ₹800 से लेकर ₹6000 तक का इजाफा देखा जा सकता है।
महंगाई भत्ते में 3 फीसद से 4 फीसद की वृद्धि
मोदी सरकार कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है। उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसद से 4 फीसद की वृद्धि की जा सकती है। हालांकि पहले संभावना जताई जा रही थी कि महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि होगी लेकिन अब आ रही जानकारी के मुताबिक डीए को 3 फीसद की दर से बढ़ाया जा सकता है।
सैलरी में इजाफा देखा जाएगा
वही संभावना जताई जा रही है कि त्योहार से काफी पहले कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है। वहीं उनकी सैलरी में इजाफा देखा जाएगा। एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशन धारकों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जल्द होने वाली है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा क्योंकि केंद्र सरकार के ऐलान के बाद इस फैसले को राज्य सरकार द्वारा भी लागू किया जाता है।
DA के रूप में उनके मूल वेतन के 42% उपलब्ध
बता दें कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में उनके मूल वेतन के 42% उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसे बढ़ाकर 45% करने की बात चल रही है। जून तक के एआईसीपीआई आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं। एआईसीपीआई आंकड़े के तहत महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा देखने को मिल सकता है। जून के एआईसीपीआई आंकड़े जारी होने के बाद ही अनुमान लगाया जा रहे हैं।
केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि का कारण
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि कर सकती है। ऑल इंडिया रेलवे में और फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार एआईसीपीआई डाटा के अनुसार DA बढ़ोतरी 3% से थोड़ी अधिक है लेकिन दशमलव के आगे दिए बढ़ाने पर विचार नहीं किया जाता। ऐसे में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन फीसद का अनुमान लगाया जा रहा है।
डीए में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा
इसके लिए जल्द केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा डीए में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है। इस प्रस्ताव को बाद में अंतिम मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। जिस पर मुहर लगने के साथ ही महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।