Chhattisgarh Naxalites Attack : नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में CAF कैंप पर किया हमला, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रायपुर,डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (chhattisgarh naxalites attack) ने 24 घंटे के भीतर दूसरा हमला कर दिया, बताया जा रहा है की यह हमला दंतेवाड़ा जिले के एक नक्सल प्रभावित गांव में स्थित CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) कैंप पर बुधवार रात माओवादियों ने किया है। जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 1 घंटे तक रुक-रुककर गोलीबारी हुई। हालांकि, इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले की पुष्टि ASP राजेंद्र जायसवाल ने की है।

यह भी पढ़े…BOB Vacancy 2022 : यहाँ 325 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 12 जुलाई से पहले करें आवेदन

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”