नागरिकता कानून: दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन, बसें फूंकी, आरोप- प्रत्यारोप शुरू

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हुआ|  खबर है कि जामिया नगर इलाके में प्रदर्शनकरियों उग्र हो गए और बसों में आग लगा दी है। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, तो प्रदर्शनकारियों ने इन गाड़ियों पर भी हमला कर दिया, जिसमें एक फायरमैन को चोटें आयी हैं। इस बीच आगजनी और तोड़फोड़ की घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है|

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल के इशारे पर आम आदमी पार्टी का विधायक जनता को हिंसा के लिए भड़का रहा है। वहीं आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि जिस जगह हिंसा हुई, वहां पर मैं मौजूद नहीं था। एसएचओ शाहीनबाग़ मौके पर मौजूद थे। इस मामले में प्रोग्राम की वीडियो रिकॉर्डिंग और CCTV फुटेज भी मौजूद है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News