कर्मचारियों को सीएम का बड़ा तोहफा, अब 7 साल में मिलेगा प्रमोशन, पेंशन पर भी बड़ी अपडेट

government employees pensioners

सोलन, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश विद्युत बोर्ड सब स्टेशन अटेंडेंट के पद पर कार्यरत नॉन आईटीआई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने इन कर्मचारियों की पदोन्नति सेवा काल को 10 वर्ष से घटाकर 7 वर्ष करने की घोषणा की है।टीमेट पद से जूनियर शब्द को हटाने के विषय पर विचार-विमर्श के उपरांत निर्णय लिया जाएगा।

IMD Alert: 15 राज्यों में 12 मई तक भारी बारिश का अलर्ट, 6 राज्यों में हीट वेव की चेतावनी, जानें अपडेट

सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के 9वें त्रैवार्षिक साधारण अधिवेशन में कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कर्मचारी की समस्याएं सुलझाने के लिए प्रयत्नशील है। प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों के हित में राज्य में पहली बार एक समिति का गठन किया गया है। पेंशन मामले पर भी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)