कांग्रेस को छतरपुर, टीकमगढ़, बंगाल दिखाई नहीं देता, बोले वीडी शर्मा सीएम मोहन यादव की मेहनत और परिश्रम से घबराई है कांग्रेस

VD Sharma On Congress: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को छतरपुर, टीकमगढ़ और बंगाल की स्थिति दिखाई नहीं देती।

Bhawna Choubey
Published on -

VD Sharma On Congress: कांग्रेस को लेकर वीडी शर्मा एक बार फिर हमलावर हुए हैं। इस बार प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और बातों को उनके द्वारा स्वार्थ का स्वांग बताया। जिसे रचकर कांग्रेस और इसके कुछ नेता सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास कर रहे हैं।

वीडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस को जनता द्वारा सिरे से नकार दिया गया है, उन राज्यों में अब कांग्रेस झूठ कपट , छल, फरेब की नकारात्मक राजनीति कर रही है।

अपनी बात को आगे कहते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त रहती है, कांग्रेस को ना टीकमगढ़ की, ना छतरपुर की और ना ही बंगाल की घटना दिखाई देती है। चाहे जीतू पटवारी हों, राहुल गांधी हों, सोनिया गांधी हों या लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी हों किसी को भी बंगाल की बेटी का दर्द दिखाई नहीं देता, कोई भी उस पर बयान नहीं देता।

कटनी की घटना को बताते हुए मीडिया को वीडी ने बताया कि , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं और आमजन के मामलों में त्वरित एक्शन लेने की उनकी छवि है। जैसे ही हमारी सरकार को 11 माह पुरानी कटनी की घटना का पता लगा वैसे ही मुख्यमंत्री द्वारा दोषियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

विष्णु दत्त शर्मा ने वायनाड का उदाहरण देते हुए मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की गंभीरता और संवेदनशीलता की बात पत्रकारों के सामने रखी और बताया कि कैसे वायनाड में आई बाढ़ को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार ने केरल राज्य को सहायता मुहैया कराई। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम करने वाली सरकार है।

वीडी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें हिम्मत है तो वह टीकमगढ़, छतरपुर और बंगाल पर बयान देकर दिखाएं केवल तुष्टिकरण की राजनीति न करें देश और समाज के लिए कुछ प्रयास करें।

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News