नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है।इसी के चलते आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे, इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद सबकी निगाहें राहुल पर जा टिकी।हुुआ यूं कि जब राहुल एयरपोर्ट से बाहर निकले तो फोटो लेते वक्त एक फोटोग्राफर का पैर सीढ़ियों से फिसल गया और वह सीधे नीचे जा गिरा।यह सब देख राहुल उनकी तरफ दौड़े और उन्हें अपना हाथ देकर उठाया।अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।लोग इसे खूब शेयर कर रहे है औरजमकर राहुल गांधी की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा खत्म करने के तुरंत बाद आज शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे।एयरपोर्ट पर पहले से ही कई फोटोपत्रकार वहां मौजूद थे। जैसे ही एक फोटो पत्रकार ने उनका फोटो लेने के लिए थोड़ा पीछे कदम बढ़ाया तो वे गिर गए।यह देख राहुल सीढ़ियों से उतरकर फोटो पत्रकार के पास पहुंचे और हाथ पकड़कर उनको उठाया। साथ ही उनका हालचाल पूछाय़ इस दौरान राहुल गांधी के साथ सुरक्षाकर्मी और कई नेता भी मौजूद थे। यह घटना देखकर आसपास खड़े लोग भी राहुल गांधी और फोटो पत्रकार के पास पहुंच गए। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
#WATCH Congress President Rahul Gandhi checks on a photographer who tripped and fell at Bhubaneswar Airport, Odisha. pic.twitter.com/EusYlzlRDn
— ANI (@ANI) 25 January 2019