नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में करीब 27 प्रत्याशियों के नाम सामने आए है। इस लिस्ट में केरल की 12, उत्तर प्रदेश की सात, छत्तीसगढ़ की पांच, अरुणाचल प्रदेश की दो और अंडमान एवं निकोबार की एक सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम टुकी को अरुणाचल पश्चिम और शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए तीन बार में कुल 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कांग्रेस एक दो दिन में मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों की भी घोषणा कर सकती है।
कांग्रेस ने केरल की कासरगोड सीट से राजमोहन उन्नीथन को, कोझिकोड सीट से एमके राघवन को, पलक्कड़ सीट से वीके श्रीकंटन को, एर्नाकुलम सीट से हिबी ईडन को, इडुक्की सीट से डीन कुरियाकोस को , कन्नूर सीट से के सुधाकरण को टिकट दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से हरेंदर मलिक को, बिजनौर सीट से इंदिरा भाटी को, मेरठ सीट से ओमप्रकाश शर्मा को, गौतमबुद्ध नगर सीट से अरविंद सिंह चौहान को, अलीगढ़ सीट से चौधरी बृजेंदर सिंह को, घोसी सीट से बालकृष्ण चौहान को और हमीरपुर सीट से प्रीतम लोधी को टिकट दिया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सरगुजा से खेल साय सिंह, रायगढ़ से लालजीत सिंह राठिया, जांजगीर-चांपा से रवि भारद्वाज, बस्तर से दीपक बैज, और कांकेर से बीरेश ठाकुर को टिकट मिला है। अरुणाचल पूर्व से जेम्स लोवांगचा वांगलेट और अंडमान एवं निकोबार सीट से कुलदीव राय शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।