कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी का पार्टी से इस्तीफा, इस वजह से थीं नाराज

congress-spokesperson-priyanka-chaturvedi-resigns-from-congress

नई दिल्ली| चुनावी समय में कांग्रेस में हड़कंप मच गया है| महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले नेताओं को पार्टी में तरजीह देने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस नेता और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार रात को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा. शुक्रवार सुबह ही उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल से ‘कांग्रेस प्रवक्ता’ हटा दिया था| 

प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को ही पार्टी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसलूकी से निराशा जाहिर की थी| उन्होंने लिखा था “काफी दुखी हूं कि अपना खून-पसीना बहाने वालों से ज्यादा गुंडों को कांग्रेस में तरजीह मिल रही है। पार्टी के लिए मैंने गालियां और पत्थर खाए हैं, लेकिन उसके बावजूद पार्टी में रहने वाले नेताओं ने ही मुझे धमकियां दीं। जो लोग धमकियां दे रहे थे, वह बच गए हैं। उनका बिना किसी कार्रवाई के बच जाना  दुर्भाग्यपूर्ण हैं।”


About Author
Avatar

Mp Breaking News