सियासत पर कोरोना का कहर, अब इन 2 भाजपा-कांग्रेस MLA के पॉजिटिव आने से हड़कंप

अहमदाबाद।
इन दिनों कोरोना का कहर बीजेपी-कांग्रेस(BJP-Congress) के विधायकों पर जमकर बरस रहा है। एमपी और यूपी (MP-UP)के बाद अब गुजरात में एक बार फिर दो विधायकों(MLA) कोरोना की चपेट में आ गए है। एक कांग्रेस और एक बीजेपी विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।संपर्क में आए नेताओं में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपर्क में आए नेताओं और लोगों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।वही इन दो विधायकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित विधायकों की तादाद छह पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूरत के कामरेज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक वीडी झालावाडिया (BJP MLA VD Jhalawadia from Kamrej assembly constituency of Surat) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona test report positive) आई है। बीजेपी विधायक अपने घर में ही क्वारनटीन हैं। वहीं, बनासकांठा के भाभर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक गेनीबेन ठाकोर (Congress MLA Gainiben Thakore from Bhabhar Assembly constituency of Banaskantha) के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

गेनीबेन ठाकोर का गांधीनगर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।गेनीबेन अपने गांव राजस्थान से आई तब उन्हें होम क्वरंटाइन भी किया गया था। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की विजीट की थी। उस दौरान उनके पास खड़ी नर्स को कोरोना होने के कारण गेनीबेन को फिर से क्वारंटाइन किया गया। सूरत में भी डिप्टी मेयर निरव शाह की पत्नी को कोरोना होने के कारण होस्पिटल ले जाया गया है और निरव शाह सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में हैं।

वही उत्तर प्रदेश के वाराणसी के अजगरा विधानसभा से विधायक कैलाश सोनकर (Kailash Sonkar, MLA from Ajgra Assembly of Varanasi, Uttar Pradesh) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कैलाश सोनकर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक है। विधायक का घर वाराणसी के कैंट इलाके के सिकरौल में है जिसे हॉटस्पॉट बना दिया गया है। इनके घर के बाकी सदस्यों की भी अब सैंपलिंग होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News