MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Corona : अब इस राज्य में लगा वीकेंड कर्फ्यू, स्कूल बंद, नई गाइड लाइन जारी

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Corona : अब इस राज्य में लगा वीकेंड कर्फ्यू, स्कूल बंद, नई गाइड लाइन जारी

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू की तरह ही अब राजस्थान में भी वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew In Rajasthan) लागू कर दिया गया है। गहलोत सरकार ने रविवार को कोरोना की नई गाइड लाइन (New Guide Line of Corona) जारी करते हुए ये आदेश दिया। सरकार ने 12 वीं तक के सभी स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद करने का फैसला भी किया है।

देश के कई राज्यों के साथ राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection IN Rajasthan) तेजी से फ़ैल रहा है। इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने अब सख्ती दिखाई है।  आज रविवार को गृह विभाग ने कोरोना की नई गाइड लाइन जारी की। गाइड लाइन के मुताबिक 30 जनवरी तक 12 वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।  कॉलेज और यूनिवर्सिटीज 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को अनुमति होगी। ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें – दमोह : इनकम टैक्स रेड के बाद राय परिवार के मुखिया शंकर राय का आया बयान, देखें वीडियो

आदेश के मुताबिक राज्य में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है ये शनिवार रात 11 बजे से सोमवार 5 बजे तक प्रभावी होगा। शादी, मेले, जुलूस, रैलियों में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे। सरकार ने मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी जैसे धार्मिक त्यौहार पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को निरस्त करने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज लेंगे कमिश्नर कलेक्टर की बैठक, कोरोना सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

नई गाइड लाइन मेँ रेस्टोरेंट्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रत 10 बजे तक  दी गई है लेकिन बाजार, शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक ही खुले रह सकेंगे।  गाइड लाइन में अन्य कई आदेश भी दिए गए है। आदेशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – कोर्ट के आदेश को हल्के में लेना तहसीलदार के लिए पड़ा भारी, गिरफ्तारी वारंट जारी