बलरामपुर।
तीन महिने बीत चुके है लेकिन कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। एक तरफ जहां लोग कोरोना से जंग जीत कर घर को लौट रहे है वही दूसरी तरफ दम तोड़ रहे है। कोरोना लोगों की जिंदगी पर हावी हो रहा है और लोग एक के बाद एक हार रहे है। अब गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले भाजपा नगर अध्यक्ष व जिला मंत्री रह चुके अजय कृष्ण पांडेय (Ajay Krishna Pandey, BJP city president and district minister) की आज शुक्रवार सुबह लखनऊ (Lucknow) में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ भाजपा नेता की तबितय बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां जिले में गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले वरिष्ठ भाजपा नेता की लखनऊ में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनकी जांच संयुक्त जिला चिकित्सालय में ट्रू-नॉट मशीन से की गई थी, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उनको केजीएमयू लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया था। जहां उनकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई। भाजपा नेता की मौत के बाद समर्थकों में शोक लहर है।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता नगर के टेढ़ी बाजार मोहल्ले के निवासी थे। इस मोहल्ले में पहले भी कोरोना संक्रमण के केस पाए गए थे। टेढ़ी बाजार मोहल्ले में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर सर्वे व कांटेक्ट की तलाश शुरू कर दी है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के परिजनों व उनसे संपर्क में आने वालों का जल्द ही सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। एसीएमओ ने यह भी बताया कि गुरुवार की रात आई कोरोना रिपोर्ट में दो अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं।