7th Pay Commission/Central Employee DA Hike 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए को लेकर इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कर्मचारियों पेंशनरों को एक बार फिर महंगाई भत्ते का तोहफा मिल सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवरात्रि से दशहरे के बीच केन्द्र की मोदी सरकार अगले छमाही के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है।संभावना जताई जा रही है कि अबतक आए AICPI Index के आंकडों के मुताबिक डीए में 4 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है, इसे जुलाई से लागू किया जाएगा तो एरियर का भी लाभ मिलेगा। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
15 अक्टूबर के बाद हो सकता है फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार नवरात्रि के दौरान डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। 15 अक्टूबर के बाद कभी भी केंद्रीय कैबिनेट बैठक में डीए वृद्धि के प्रस्ताव को लाकर मंजूरी दी जा सकती है। चुंकी हर बार केंद्र सरकार दशहरे और दुर्गा पूजा के दौरान डीए वृद्धि को हरी झंडी देती है। ऐसे में संभावना है कि इस बार भी मोदी सरकार 15 अक्टूबर के बाद कभी भी डीए और डीआर में वृद्धि का ऐलान कर सकती है। सुत्रों की मानें तो आगामी दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान को देखते हुए सरकार डीए को लेकर जल्द बड़ा ऐलान कर सकती है।
4फीसदी वृद्धि संभव, बढ़कर होगा 46%
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से जून के AICPI Index के आंकडों को देखते हुए मोदी सरकार डीए और डीआर में 4% की वृद्धि का ऐलान कर सकती है। वर्तमान में 42% महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है , जो वृद्धि के बाद 46% होने का अनुमान है। इसे जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 3 महीने का एरियर भी कर्मचारियों को दिया जाएगा, वही भत्तों में भी इजाफा होगा।साथ ही अक्टूबर की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते (डीए) और एरियर्स का लाभ दिया जा सकता है, जो नंवबर में मिलेगी। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
सैलरी पेंशन में आएगा उछाल
- माना जा रहा है कि जल्द कैबिनेट बैठक में डीए वृद्धि के प्रस्ताव को रखा जा सकता है और मंजूरी मिलने के बाद केन्द्रीय वित्त विभाग आदेश जारी करेगा। डीए के बढ़ते ही कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में बंपर उछाल देखने को मिलेगा।इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 8,000 रुपये से 27000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
- उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी का बेसिक-पे 18,000 रुपये है और उसे अभी 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता है, तो फिर ये 7,560 रुपये बनता है, जो 46% होने पर बढ़कर 8100 रुपये से ज्यादा हो जाएगा।
- अधिकतम बेसिक-पे 56,900 रुपये पर यह करीब 27,000 रुपये हो जाएगा।वही 38500 रुपए सैलरी वालों को 17000 से ज्यादा का लाभ होगा। वही भत्तों का भी लाभ मिलेगा। इससे 47.58 लाख कर्मचारी और लगभग 69.76 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे
जानिए कैसे होता है महंगाई भत्ते
- केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है,जो की AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी और दूसरी 1 जुलाई से लागू मानी जाती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की समीक्षा केंद्र सरकार श्रम मंत्रालय की ओर महंगाई के AICPI आंकड़ों के आधार पर करती है। इसका मकसद वेतन और पेंशन पाने वाले लोगों को महंगाई के कारण उचित जीवन यापन में परेशानी न हो।
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए इस आधार पर कैलकुलेट होता है- {पिछले 12 महीनों का औसत ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ( बेस ईयर-2001=100-115.76/115.76}X100. सेंट्रल पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला इस तरह है- { 3 महीनों का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत ( बेस ईयर-2001=100-126.33/126.33}X100।
- दूसरे शब्दों में कहें तो महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन डीए का मौजूदा रेट और बेसिक सैलरी में गुणा के आधार पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपकी बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है और डीए 46 फीसदी है तो आपका डीए फाॅर्मूला (46 x 29200) / 100 होगा।इसी तरह पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी कैलकुलेट किया जाता है।