DA Hike, Employees DA Hike : कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है। उनके बेसिक वेतन सहित परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत उनके वेतन सहित महंगाई भत्ते में वृद्धि को 1 अक्टूबर से लागू किया गया है। यह वृद्धि 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी।
कोल इंडिया द्वारा अपने श्रमिकों और कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की आदेश जारी किए गए हैं। 1 अक्टूबर से इसे लागू किया गया है। नवंबर महीने में बढे हुए वेतन का भुगतान श्रमिकों को कर दिया गया है। ऐसे में उनके VDA अक्टूबर से लेकर मार्च 2024 तक लागू रहेंगे। विभिन्न श्रेणियां के लिए उनके बेसिक वेतन सहित परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी किए गए हैं।
इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
अनस्किल्ड कर्मचारियों के परिवर्तनीय महंगाई भत्ते 23 रुपए निर्धारित किए गए जबकि सेमी स्किल्ड को परिवर्तनीय महंगाई भत्ता के रूप में 24 रुपए का भुगतान किया जाएगा। स्किल कर्मियों 25 और हाइली स्किल कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में 25 रुपए मिलेंगे।
इतना बढ़ेगा वेतन
- अनस्किल्ड कर्मचारियों को बेसिक वेतन 1176 सहित महंगाई भत्ते 23 के आधार पर प्रतिदिन 1199 का भुगतान किया जाएगा
- सेमी स्किल्ड कर्मचारियों को बेसिक वेतन 1206 के साथ महंगाई भत्ते 24 मिलाकर प्रतिदिन 1230 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
- स्किल्ड कर्मचारियों को बेसिक वेतन 1236 के साथ महंगाई भत्ते 25 मिलाकर प्रतिदिन 1261 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
- हाईली स्किल्ड कर्मचारियों को बेसिक वेतन 1266 के साथ महंगाई भत्ते 25 मिलाकर प्रतिदिन 1291 रुपए का भुगतान किया जाएगा।