DA Hike, Employees DA Hike, DA Arrears : प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। जारी आदेश के तहत ही कर्मचारियों को बढे हुई महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही पेंशन भोगियों के महंगाई राहत में भी वृद्धि की गई है।
महंगाई भत्ता में 16 फीसद की बड़ी वृद्धि
राजस्थान सरकार द्वारा कार्यरत कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता में 16 फीसद की बड़ी वृद्धि की गई है। पांचवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत कर्मचारी और पेंशन भोगियों को इसका लाभ मिलेगा। इस वेतन आयोग के तहत काम करने वालों के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है।
बकाया एरियर का भुगतान पेंशन भोगियों को नकद किया जाएगा
आधिकारिक बयान के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के तहत पांचवें वेतन आयोग और राजस्थान सिविल सेवा संशोधित वेतन नियम 1998 के तहत कार्यरत कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते की दर को संशोधित किया गया है। वही एक जनवरी 2023 से पांचवे वेतन आयोग के तहत कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते की दर को 396 फीसद से बढ़ाकर 412 फीसद किया गया है। पेंशनर्स को जनवरी से लेकर मार्च तक के बकाया एरियर का भुगतान पेंशन भोगियों को नकद में किया जाएगा। वही ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए एरियर की राशि उनके सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी।
अक्टूबर 2022 में बढ़ा था DA
इससे पहले राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर को अक्टूबर 2022 में संशोधित किया गया था। उस समय महंगाई भत्ता 381% थी। जिसे बढ़ाकर 396% किए कर दिया गया था। वही अब इसमें 16 फीसद की बड़ी वृद्धि की गई है। साथ ही महंगाई दर बढ़कर 412% हो गई है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA में 4 फीसद की वृद्धि जल्द
बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्दी महंगाई भत्ते को 4 फीसद की दर से बढ़ाया जाएगा। वही सातवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता बढ़कर 42% से 46% हो सकता है। माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में सरकार इसके लिए महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है। साथ ही त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया जाएगा। फिलहाल महंगाई भत्ते में वृद्धि पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं एआईसीपीआई आंकड़ों से यह पूर्वानुमान जताया गया है।