DA Hike, Employees DA Hike : कर्मचारियों को एक बार फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ भेज दिया गया है। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत सीपीएसई के आईडीए स्केल वाले कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत 1987 और 1992 के वेतनमान के IDA पैटर्न का पालन करने वाले बोर्ड स्तर पद के नीचे और बोर्ड स्तर पद वाले सीपीएसई अधिकारी और गैर संघिकृत पर्यवक्षकों के महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया गया है।
IDA पैटर्न का पालन करने वाले कर्मियों के DA में वृद्धि
महंगाई भत्ते में संशोधन एक अक्टूबर 2023 से लागू होगी। जून 2023 से अगस्त 2023 की तिमाही के लिए औसत एआईसीपीआई सूचकांक 9100 रिकॉर्ड किया गया है। इसके तहत विभिन्न वेतन श्रेणियां के लिए महंगाई भत्ते की तरह 1 अक्टूबर 2023 को 728 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।
न्यूनतम महंगाई भत्ता की दरें कुछ इस प्रकार होगी :-
- 3500 रुपए तक बेसिक पे वाले के लिए महंगाई भत्ते की दर 728% या फिर न्यूनतम 16002 रुपए
- 3500 से अधिक और 6500 से कम बेसिक पे के लिए न्यूनतम वेतन 25480 या फिर वेतन का 546 प्रतिशत
- ₹6500 से अधिक और 9500 तक के वेतन का 436% या न्यूनतम 35490 रुपए।
- वही 9500 से अधिक पर वेतन का 364 प्रतिशत, वहीं न्यूनतम 41496 रूपए भुगतान किया जाएगा
सीपीएसई के 1987 और 1992 के आधार पर आईडीए वेतनमान के लिए महंगाई भत्ते की दलों में संशोधन किया गया है। यह दरें एक अक्टूबर 2023 से प्रभावी हो गई है। ऐसे में कर्मचारियों को नवंबर महीने में बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ वेतन का भुगतान किया जाएगा।