DA Hike, Employees DA Hike, DA Arrears: हजारों कर्मचारियों अधिकारियों के लिए अच्छी खबर हैं। कर्मचारियों के महंगाई भत्ता के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उनके महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की गई है। इसके बाद अब महंगाई भत्ते को 42 से बढ़कर 46% कर दिया गया है। 1 जुलाई से उन्हें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
महंगाई भत्ते की दरें संशोधित
राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा ऑल इंडिया सर्विस ऑफिसर के महंगाई भत्ते की दरों को संशोधित किया गया है। 1 जुलाई 2023 से उनके महंगाई भत्ते को 4% की दर से बढ़ा दिया गया है। बता दे की सभी ऑल इंडिया सर्विस अधिकारियों को वर्तमान में 42% की दर से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराए जा रहे थे।
वही कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी होने के साथ ही अब 1 जुलाई से उनके मूल वेतन का 46% उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें 3 महीने के बकाए राशि का भी भुगतान किया जाना है। जिसके साथ ही उनके वेतन में सालाना 25000 रुपए तक की वृद्धि देखी जाएगी।
बता दे राजस्थान में नवंबर महीने में चुनाव होने हैं। जिसके लिए आचार संहिता लागू कर दी गई हैं। आचार संहिता लागू होने की वजह से राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी नहीं किए गए थे। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी किए गए थे। अब ऑल इंडिया सर्विस अधिकारियों के भत्ते में वृद्धि की गई है।