Delhi election 2025 : दिल्ली चुनाव का रण अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है, गृह मंत्री अमित शाह पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आज दिल्ली की अलग अलग विधानसभाओं में पहुंचे उन्होंने मुस्तफाबाद और करावल नगर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे, इस दौरान उनके निशाने पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार रही, अमित शाह ने कहा यहाँ 3G की सरकार है उन्होंने इसका मतलब बताते हुए कहा दिल्ली मेंघोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार, घपले करने वाली सरकार चल रही है जिसे उखाड़ फेंकना है
अमित शाह ने पहले मुस्तफाबाद में सभा की, यहाँ उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल हो गए अब दिल्ली को इस AAP-दा से मुक्त करने का, दिल्ली को शराब माफियाओं से मुक्त करने का, घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का और कट्टर बेईमानों को दिल्ली से हटाने का अब समय आ गया है।
दिल्ली में चल रही है 3G की सरकार
उन्होंने आम आदमी अप्रती की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है। 3G का मतलब है घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और घपले करने वाली सरकार, अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा उन्होंने कहा था, हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाउंगा। लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ।
आपने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया
गृह मंत्री ने कहा केजरीवाल बस बहाने बना रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है, केजरीवाल जी, जहर हरियाणा सरकार ने नहीं मिलाया, आपने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया है। शाह ने कहा दिल्लीवालों के पैसों से करोड़ों का अपना घर बनाने वाले केजरीवाल बड़े भोले बनकर कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे। इन्होंने तो करोड़ों का बंगला भी बनाया और हजारों करोड़ का घोटाला भी किया।
अमित शाह ने कहा, आज प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं। साथ ही मध्यम वर्ग को 12 लाख रुपये तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया है। Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना है और आपको मुफ्त इलाज मिलेगा।
केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया
उन्होंने दिल्ली की गन्दगी पर निशाना साधते हुए कहा, केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया है, बारिश में दिल्ली गंदे पानी के झील में परिवर्तित हो जाती है। दिल्ली में गटर के पानी से बीमारियां फैल रही हैं। मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि एक बार मोदी जी को मौका दीजिए, पांच साल में दिल्ली को हम दुनिया की सबसे अच्छी राजधानी बनाने का काम करेंगे।
केजरीवाल सुन लो आपकी झूठ की आयु अब खत्म हो गई है
करावल नगर में सभा करने पहुंचे अमित शाह ने कहा, मेरी सभा यमुना के घाट पर है, भाजपा की सरकार बना दो, दो साल के बाद जो छठ पूजा होगी, मैं यमुना जी में डुबकी लगा के बताऊंगा। केजरीवाल ने सारे पूर्वांचल और उत्तराखंड वासियों से छल किया है। उन्होंने कहा था कि यमुना जी का पानी हम शुद्ध कर देंगे, लेकिन आज तक साफ-सफाई नहीं कर पाए। अमित शाह ने कहा केजरीवाल ने यमुना जी में डुबकी लगाने की बात कही थी, लेकिन आज तक डुबकी नहीं लगाई, केजरीवाल सिर्फ झूठ पे झूठ बोलते जा रहे हैं, लेकिन केजरीवाल सुन लो आपकी झूठ की आयु अब खत्म हो गई है। 8 फरवरी को अब दिल्ली से AAP-दा जाने वाली है।
केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं
गृह मंत्री ने कहा, अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान केजरीवाल ने गरज-गरज कर कहा था कि हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई। इन्होंने कहा था, शीला दीक्षित जी को भ्रष्टाचार के लिए जेल में डालेंगे, लेकिन सीटें कम पड़ी तो इन्होंने कांग्रेस से समर्थन लेकर मुख्यमंत्री बन गए। इन्होंने कहा कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन गाड़ी ली, इन्होंने कहा कि सिक्योरिटी नहीं लेंगे, लेकिन सिक्योरिटी ली, इन्होंने कहा कि बंगला नहीं लेंगे, लेकिन इन्होंने अपने लिए 52 करोड़ रुपए का शीश महल बना लिया।
AAP सरकार ने 10 साल में सिर्फ घपले-घोटाले करने के काम किए
गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी सरकार के घोटालों को याद दिलाते हुए कहा केजरीवाल ने 10 साल में सिर्फ घपले-घोटाले करने के काम किए हैं 28,400 करोड़ रुपए का जल बोर्ड का घोटाला किया, 5,400 करोड़ रुपए का राशन वितरण का घोटाला किया, 4,500 करोड़ रुपए का डीटीसी बस की खरीदी में घोटाला किया, 1,300 करोड़ रुपए का क्लासरूम घोटाला किया, 500 करोड़ रुपए का बस में पैनिक बटन का घोटाला किया, 571 करोड़ रुपए का सीसीटीवी का घोटाला, शराब घोटाला, फर्जी टेस्ट में घोटाला किया। इनके घोटाले की लिस्ट इतनी लंबी है कि मैं पूरा पढ़ने लगूं तो जल्दी खत्म नहीं होगा।