Dhan Lakshmi Yojana : बेटियों को उनकी शिक्षा से लेकर शादी तक के लिए सभी तरह की आर्थिक मदद देने हेतु केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने कई सारी योजनाएं बनाई है, जिसका लाभ हर बेटियां उठा सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी बेटियों को मदद देने के लिए एक योजना लागू की गई है। उस योजना का नाम है धनलक्ष्मी योजना। इस योजना के तहत बेटियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।
इतना ही नहीं 18 वर्ष की आयु पर 1 लाख रूपये की सहायता भी प्रदान की जाती है ताकि इन पैसों का वह अपनी पढ़ाई और विभाग में इस्तेमाल कर सके। इस योजना के चलते बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है। चलिए जानते हैं आखिर क्या है धनलक्ष्मी योजना कौन इसके लिए योग्य है और इस योजना के क्या-क्या लाभ, पात्रता है?
क्या है Dhan Lakshmi Yojana ?
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए केंद्र सरकार की मदद से धन लोग लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत बेटियों को बीमा योजना समन्वय से लेकर 1 लाख रूपये तक की राशि देने तक के प्रावधान है। लेकिन ऐसी योजना का लाभ लेने के लिए माता-पिता को अपनी बेटी का पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
पंजीकरण के बाद ही योजना के तहत बेटियों को 5000 रूपये की सहायता मिल सकेगी। इतना ही नहीं टीकाकरण के लिए 1250 रुपए भी मिलेंगे। वहीं प्राथमिक शिक्षा के लिए 3500 रूपये और कक्षा आठवीं तक के लिए 3750 रूपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 18 वर्ष की आयु के बाद अगर बेटी का विवाह नहीं हुआ हो तो उसे 1 लाख रूपये तक का बीमा दिया जाएगा।
योजना की पात्रता क्या है?
आपको बता दें, इस योजना के पात्र होने के लिए बेटी का जन्म छत्तीसगढ़ में होना अनिवार्य है। इतना ही नहीं बेटी के माता-पिता भी छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी होना चाहिए। वहीं बेटी का जन्म प्रमाण पत्र माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र और मार्कशीट इस योजना के लिए अनिवार्य नवंबर 2008 के बाद जिन भी बेटियों का जन्म हुआ है और वह 18 साल की पूरी हो चुकी है या होने वाली है तो उन्हें 1 लाख रूपये की राशि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा दी जाएगी।
ऐसे लें सकते हैं योजना का लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता को जिला कार्यालय में इसका आवेदन देना होगा। आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे। हालांकि बेटी के माता-पिता जिला कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के लिए आपको छत्तीसगढ़ सरकार की ऑफिशल वेबसाइट https://cgwcd.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।