क्या आप ट्विटर इस्तेमाल करते हैं ? Blue Tick को लेकर उत्साहित है ? तो यह ख़बर जरूर पढ़िए

Gaurav Sharma
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बहुचर्चित सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) ट्विटर (Twitter) आजकल अक्सर ही खबरों का हिस्सा बना रहता है। चाहे बात करें सरकार के नए IT नियमों (New IT Rules) को पालन करने की, या बड़े राजनेताओं के वेरिफिकेशन टिक (Verification Tick) को रिमूव करने की, या पुराने फीचर हटाकर नए फीचर जोड़ने की, ट्विटर खबरों के बाजार में अपना नाम बनाए रहता है।

अभी हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Micro blogging site) ट्विटर ने जानकारी दी थी की वह जल्द ही अपने प्लेटफार्म से फ्लीट्स (fleets) के ऑप्शन को 3 अगस्त 2021 से हटाने जा रहा हैं, यह निर्णय ट्विटर ने अपने यूजर्स से फीडबैक (feedback) लेने के बाद लिया है।

International Tiger Day: टाइगर स्टेट होने पर गौरवान्वित सीएम शिवराज, कही बड़ी बात

अब ट्विटर ने एक नई जानकारी ट्वीटर सपोर्ट (Twitter Support) के माध्यम से सामने रखी है, जिसके आने के बाद ट्विटर के यूजर्स के अकाउंट को ट्विटर द्वारा लॉक (Lock) या परमानेंट सस्पेंड (Permanent Suspension) किया गया इसकी जानकारी उन्हें लोग इन (Log In) के समय ही लग जाएगी। अभी तक यूजर्स को उनका अकाउंट लॉक है या सस्पेंड है इस बात का पता तब लगता था जब वह या तो कोई नया ट्वीट (new tweet) करने की कोशिश करते थे या किसी नए अकाउंट को फॉलो (follow) करने जाते थे। पर इस फीचर के आने के बाद लोग इन (log In) करते ही उन्हें इस जानकारी का पता लग जाया करेगा।
ट्विटर सपोर्ट ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, (Knowing where your account stands is important. We’re testing a new way of letting you know — right when you log in.
क्या आप ट्विटर इस्तेमाल करते हैं ? Blue Tick को लेकर उत्साहित है ? तो यह ख़बर जरूर पढ़िए

If your account is locked or suspended, some of you will start seeing a banner making that clear.)”यह जानना आपके लिए आवश्यक है कि आपके ट्विटर अकाउंट की स्तिथि क्या है? इस जानकारी को देने के लिए हमारी टेस्टिंग जारी है, और यह जानकारी अब यूजर को लोग इन के समय ही बैनर पर दिख जाएगी कि आपका अकाउंट लॉक्ड है या सस्पेंड है। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड (testing mode) में है, पर इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है।

Facebook और Twitter यूजर्स के लिये बड़ी खबर! अगस्त से बदल रहे हैं ये नियम, जानें डिटेल

दी गई जानकारी में ये भी कहा गया है कि यदि किसी यूजर के अकाउंट को लॉक (lock) किया जाता है तो उन्हें अपने अकाउंट को वापस एक्टिव (Unlock) करने के लिए जानकारी (Information) और मार्गदर्शन (guidance) ट्विटर द्वारा दिया जाएगा और एक हफ्ते की अवधि में अकाउंट को वापस शुरू किया जा सकेगा, पर यदि किसी यूजर के अकाउंट को प्लेटफार्म द्वारा परमानेंटली सस्पेंड (Permanent Suspension) किया गया है तो वह केवल ट्विटर पर रिएक्टिवेशन की अपील (Appeal for reactivation) प्रस्तुत कर सकता है।
आपको बता दें अभी हाल ही में ट्विटर द्वारा नए IT नियमों को न मानने को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया था की सोशल मीडिया जायंट ट्विटर को भारत के अब किसी भी प्रकार की लीगल इम्यूनिटी (legal Immunity) नही है और अब किसी थर्ड पार्टी कंटेंट के लिए भी ट्विटर को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News