नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण ( Corona Infection) से लड़ाई में दवाई, कड़ाई, सुरक्षा, वैक्सीनेशन जैसे सामूहिक प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं। केंद्र सरकार प्रयास कर रही है कि देश में बहुत तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जाये जिससे लोगों का मानसिक और शारीरिक तनाव दोनों कम किया जा सके, इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने सलाह दी है कि बंद कमरे और जहाँ वेंटिलेशन ना हो ऐसी जगह से अपना बचाव करें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लोगों को सलाह दी है , उन्होंने लिखा – ड्रॉप्लेट्स और ऐरोसोल्स बंद कमरे और बंद जगह में तेजी से सक्रिय हो जाते हैं जिससे इनके फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि वेंटिलेशन वाली जगह पर ही रहें और संक्रमण से अपना बचाव करें।
Droplets and aerosols become quickly concentrated in closed indoor spaces, increasing the risk of transmission.
Ensuring proper ventilation is highly recommended to reduce the spread of novel coronavirus. @MoHFW_INDIA #IndiaFightsCOVID19 pic.twitter.com/aACoB22BrW
— Dr Harsh Vardhan (Modi Ka Pariwar) (@drharshvardhan) May 20, 2021
गौरतलब है कि बीते रोज सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक के कार्यालय से भी एक एडवाइजरी जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि ड्रॉप्लेट्स और ऐरोसोल्स हवा में 10 मीटर तक जा सकते हैं। इसलिए घर की खिड़कियों और रोशनदानों को खुला रखें। एडवाइजरी में कहा गया है कि अच्छे वेंटिलेशन से कोरोना संक्रमण का खतरा एक से दूसरे तक फैलने में कम होता है ।