Earthquake in India: आज मंगलवार की दोपहर 1:33 बजे उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई, इसका केंद्र जम्मू का डोडा इलाका था, इसके कारण जम्मू कश्मीर में बहुत तेज झटके महसूस किये गए, हालाँकि अभी तक किसी भी तरह के जान माल की हानि की कहीं से भी सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा सहित NCR के अन्य क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। दरअसल दोपहर करीब डेढ़ बजे जब सब कुछ सामान्य था अचानक धरती हिलने लगी। कुछ सेकंड तक कंपन महसूस होते ही लोग समझ गए कि ये भूकंप है
भूकंप की चर्चा शुरू होते ही ऊँची इमारतों में बैठे लोग नीचे की तरफ आने लगे, दुकानदार बाहर निकल आये, लोग सुरक्षित खुला स्थान तलाशने लगे, भूकंप के झटके जम्मू से शुरू होकर दिल्ली NCR, पंजाब और चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश तक महसूस किये गए। कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके पड़ोसी देश पाकिस्तान व चीन में भी महसूस किए गए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने जानकारी दी है कि भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में रहा था और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 बताई जा रही है।
#WATCH | An earthquake of 5.4 magnitude was recorded in J&K's Doda today. Tremors might have been felt in HP, Chandigarh, Punjab and all adjoining areas. Maybe the aftershock will be of lesser magnitude than the main shock: Dr OP Mishra, Director, National Center for Seismology pic.twitter.com/vFHBeu5XVW
— ANI (@ANI) June 13, 2023
#WATCH | An earthquake of magnitude 5.4 on the Richter scale hit Doda, J&K at 1:33 pm this afternoon.
A local from Srinagar says, "The earthquake scared school children. People in shops rushed out. It was scary. This was more intense than the tremors last week…" pic.twitter.com/c08L07mz6i
— ANI (@ANI) June 13, 2023