मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद से महाराष्ट्र में नई सरकार बनने की तैयारी अब जोरों–शोरों पर शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही एकनाथ शिंदे के बागी विधायक बीजेपी को समर्थन देकर सरकार बनाने जा रहे है।
अगले 48 घंटो में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते है । नई सरकार में एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की भूमिका में नजर आ सकते है।
इस बीच कैबिनेट की संभावित लिस्ट आ गई है, फडणवीस सरकार में बागी विधायकों को इनाम के रूप में मंत्रीपद मिल सकता है।
ये भी पढ़े … लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 10 शासकीय कर्मचारी निलंबित, 3 की सेवा समाप्त, 9 को शोकॉज नोटिस
इन विधायकों को मिल सकता है मंत्रीपद
देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री),चंद्रकांत पाटिल,सुधीर मुनगंटीवार,गिरीश महाजन,आशीष शेलार,प्रवीण दारेकर,चंद्रशेखर बावनकुले,विजयकुमार देशमुख या सुभाष देशमुख,गणेश नाइक,राधाकृष्ण विखे पाटिल,संभाजी पाटिल निलंगेकर,मंगल प्रभात लोढ़ा,संजय कुटे,रवींद्र चव्हाण,डॉ. अशोक उइके,सुरेश खाडे,जयकुमार रावल,अतुल सावे,देवयानी फरांडे,रणधीर सावरकर और माधुरी मिसाल।
इन विधायकों को मिल सकता है राज्यमंत्री का कार्यभार
प्रसाद लाड,जयकुमार गोरे,प्रशांत ठाकुर,मदन येरावर,महेश लांडगे या राहुल कुल,निलय नाइक,गोपीचंद पडलकर और बंटी बंगाड़िया।
आपको बता दे, पिछले 9 दिनों से प्रदेश में जारी घमासान के बीच आखिरकार उद्धव ठाकरे ने बुधवार सीएम पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से लगभग देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने के चांसेज बन गए है।
ये भी पढ़े … RBI ने किए FD के नियमों में बदलाव, समय से पहले जान ले वरना हो सकता है नुकसान
इससे पहले 1 दिसंबर 2019 को मात्र 80 घंटे सीएम के पद पर रहने के बाद इस्तीफा देने को मजबूर हुए देवेंद्र फडणवीस का us दौरान का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने आहान किया था कि वह समुंद्र है लौट कर जरूर वापस आऊंगा।
आप भी देखिए ये विडियो –
मेरा पानी उतरता देख
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! #Maharashtra #MaharashtraAssembly pic.twitter.com/erM8LJeQKi— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019